For Latest Dehradun News Click Here
Dehradun News: राजधानी के सबसे बड़े दून अस्पताल में आज एक युवक ने तीसरी मंजिल पर चढ़कर हाई-प्रोफाइल ड्रामा किया। युवक ने आरोप लगाया कि उसका मोबाइल अस्पताल में किसी ने चुरा लिया है और पुलिस ने चोर को पकड़ा नहीं है। युवक ने चेतावनी दी कि जब तक उसे उसका मोबाइल नहीं मिलेगा, वह अस्पताल के भवन से नीचे नहीं उतरेगा।
युवक के भवन पर चढ़ने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। लगभग दो घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर नीचे उतारा। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने युवक से बातचीत की। युवक ने अपना नाम हर्ष और निवास स्थान लखीमपुर खीरी बताया। उसने बताया कि वह देहरादून घूमने आया था, लेकिन अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। एक युवक ने उसकी मदद की और उसे एंबुलेंस से अस्पताल लाया, लेकिन उसके दोनों मोबाइल चुरा लिए और वहां से फरार हो गया।
Chief Editor, Aaj Khabar