Haldwani News: कुमाऊं विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हल्द्वानी के युवा खिलाड़ी लक्ष्य जोशी ने 80 किलो भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इस जीत के साथ ही उन्होंने अमृतसर में होने वाली आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।
19 अक्टूबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। बेरीपड़ाव के प्रमुख होटल व्यवसायी और तल्ली हल्द्वानी निवासी पूर्व प्रधान रमेश जोशी के पुत्र लक्ष्य ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। लक्ष्य जोशी, जो एमबीपीजी हल्द्वानी के छात्र हैं, की इस सफलता पर उनके परिवार, मित्रों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
सभी ने उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करने और देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। लक्ष्य की जीत ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया है, बल्कि समस्त हल्द्वानी क्षेत्र में उनके प्रति एक नई प्रेरणा का संचार किया है। अब सभी की नजरें अमृतसर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता पर हैं, जहां लक्ष्य अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar