Haldwani News: अल्मोड़ा और नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब के पास नेशनल हाइवे 109 का निचला हिस्सा शुक्रवार शाम को धंस गया, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा वॉशआउट हो गया। इस घटना के कारण अब सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।
क्वारब का यह स्थान लंबे समय से संवेदनशील क्षेत्र बना हुआ है, जहां पहाड़ी दरकने की घटनाएं अक्सर होती रही हैं। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे हल्की बारिश के बाद सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिसके कारण सड़क की चौड़ाई लगभग दो मीटर से भी कम हो गई है। इससे पहले सड़क की चौड़ाई तीन मीटर थी, लेकिन अब सड़क का अधिकांश हिस्सा मलबे में दब चुका है।
इस क्षेत्र में लगातार मलबा और पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण यह स्थान श्डेंजर जोनश् बन चुका है। सड़क के करीब 30 मीटर लंबे हिस्से में गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही भी असंभव हो गई है।
एनएच अधिकारियों के अनुसार, सड़क की इस स्थिति को देखते हुए यातायात के लिए मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। राहत कार्यों में देरी होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि बारिश की वजह से हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई की योजना पर मंथन कर रही है।
प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। एनएच रानीखेत खंड के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि क्वारब में शुक्रवार शाम को सड़क का एक बड़ा हिस्सा वॉशआउट हो चुका है और सभी प्रकार के वाहनों के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar