Haldwani News: Operation Romeo- हुड़दंग मचा रहे 102 मनचले हिरासत में लिए

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने ष्ऑपरेशन रोमियोष् अभियान की शुरुआत की है। यह विशेष अभियान मुख्यतः शाम और रात के समय सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर घूमने वाले युवकों के खिलाफ संचालित किया जा रहा है, जो महिलाओं के लिए असुरक्षा का कारण बनते हैं।

महिलाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी समस्याएं साझा की थीं, जिसके बाद पुलिस ने यह आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया। अभियान के तहत, पुलिस टीम ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग और छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप शराब पीकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।

एसएसपी मीणा के निर्देश पर, इस अभियान का संचालन ए.पी. वाजपेई (सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी), प्रकाश चंद्र (पुलिस अधीक्षक नगर) और नितिन लोहनी (क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी) के पर्यवेक्षण में किया गया। अभियान में कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा और एसएसआई महेंद्र प्रसाद सहित 45-50 पुलिसकर्मियों ने रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक सक्रियता दिखाई। इस दौरान, क्रियाशाला, सतपाल पेट्रोल पंप, और सुशीला तिवारी अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों में शराब पीने और अनावश्यक रूप से घूमने वाले 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

इनमें से एक व्यक्ति नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिसके वाहन को सीज कर दिया गया। अभियान के तहत अन्य थानों ने भी कार्रवाई की, जिससे कुल 102 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी मीणा ने कहा, हम महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह अभियान न केवल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखने की दिशा में भी एक ठोस कदम है।

 

 

Haldwani News

 

 

For Latest Haldwani News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *