Haridwar News: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित शांति भवन में रहने वाले जूना अखाड़े के एक संत का शव अपार्टमेंट के फ्लैट में लटका हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक, मृत संत की पहचान लगभग 70 वर्षीय सुरेशानंद के रूप में हुई है।
कनखल थाना के थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को शांति भवन के अपार्टमेंट से शव मिलने की सूचना मिली। सुरेशानंद पिछले 5-6 महीनों से फ्लैट में किराए पर रह रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाहरी गेट को काटकर शव को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar