Haridwar News: हरिद्वार के मनसा देवी क्षेत्र में एक महिला के लिए सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट्स पाने का शौक खतरनाक साबित हुआ। मुजफ्फरनगर से घूमने आई 28 वर्षीय महिला ने सेल्फी लेते समय अचानक संतुलन खो दिया और करीब 70 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गई।
घटना के तुरंत बाद, अन्य यात्रियों ने शोर मचाया, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर हरिद्वार पुलिस के अधिकारी कुंदन सिंह राणा और चेतककर्मी सौरभ नौटियाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऋषिकेश के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह घटना एक बार फिर यह चेतावनी देती है कि सेल्फी लेने के दौरान लोग अपनी जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, जहां जरा सी चूक भी घातक साबित हो सकती है।
For Latest Haridwar News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar