Kaladhungi News: कोटाबाग की शांत फिजाओं में एक शर्मनाक घटना घटित हुई है, जहां एक युवती के साथ छेड़छाड़ और उसके साथी युवक के साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने इस मामले में कालाढूंगी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना सोमवार की है जब कोटाबाग निवासी युवती अपने मित्र अमित के साथ कोटाबाग बाजार में कुछ सामान खरीदने गई थी। इसी दौरान, उनकी गाड़ी के सामने कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी लगा दी। गाड़ी में सवार एक सरदार युवक ने युवती के साथ अश्लील इशारे किए, जिसका विरोध अमित ने किया। इसके बाद, गाड़ी में सवार लोगों ने अमित के साथ मारपीट की और अपनी गाड़ी में सवार होकर कोटाबाग से बेलपडाव की ओर भाग गए।
युवती ने तुरंत 112 पर कॉल किया और गाड़ी का पीछा करते हुए बेलपडाव की ओर गई। बेलपडाव जंगल में पहुंचने पर आरोपियों ने एक और गाड़ी बुला ली और सड़क के बीच दोनों गाड़ियों को खड़ा कर दिया। अमित का गला पकड़कर बाहर खींचा गया और 4-5 लोगों ने उसकी मारपीट की। इसी दौरान, एक युवक ने युवती को कार की खिड़की से बाहर खींचने की कोशिश की और उसके साथ छेड़छाड़ की। किसी तरह अमित ने उनके चुंगल से छूटकर अपनी जान बचाई और युवती को बेलपडाव पुलिस चौकी पहुंचाया, जहां उन्होंने मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
थाना अध्यक्ष भगवान सिंह मेहर ने बताया कि युवती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 115, 74, और 78 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
For Latest Kaladhungi News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar