Uttarakhand में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: देहरादून-हरिद्वार समेत 6 जिलों के डीएम बदले, 45 अधिकारियों के विभागों में बदलाव

Uttarakhand
शेयर करे-

Uttarakhand News: बुधवार देर रात उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ, जिसमें 45 से अधिक IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए। इस फेरबदल में देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला शामिल है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कई जिलों के डीएम समेत वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।

Uttarakhand

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका को हटाकर उनकी जगह सविन बंसल को नया डीएम नियुक्त किया गया है। सविन बंसल इससे पहले भी विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उन्हें प्रशासनिक अनुभव के लिए जाना जाता है। इसी तरह, हरिद्वार में धीरज सिंह गर्ब्याल की जगह कमेन्द्र सिंह को जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। पिथौरागढ़ में विनोद गिरी गोस्वामी को नया डीएम बनाया गया है, जबकि बागेश्वर में आशीष भटगई ने जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाली है।

चमोली जिले में संदीप तिवारी को जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है, जबकि अल्मोड़ा में आलोक कुमार पांडे को नया डीएम बनाया गया है। इन सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में प्रशासनिक सुधार और जनता से जुड़े मुद्दों को हल करने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अतिरिक्त, चमोली के पूर्व डीएम हिमांशु खुराना को पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के मुख्य कार्याधिकारी और सेवा का अधिकार आयोग के सचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, अल्मोड़ा के पूर्व जिलाधिकारी विनीत तोमर का तबादला केएमवीएन (कुमाऊं मंडल विकास निगम) के प्रबंधन निदेशक के पद पर किया गया है।

बागेश्वर की पूर्व डीएम अनुराधा पाल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का कार्यभार सौंपा गया है। उनके नए पद के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और बेहतर सेवाएं प्रदान करने की अपेक्षा की जा रही है।

इस बड़े प्रशासनिक बदलाव का उद्देश्य प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाना है ताकि राज्य में विकास कार्यों को गति दी जा सके और जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण हो सके।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *