Pithoragarh News: हिमालयी क्षेत्र मिलम के लिए हेलीकॉप्टर से निकले भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रास्ते में फंस गए। दरअसल, बुधवार को मिलम में मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर की रालम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट ने एक खेत में हेली उतारा।
जानकारी मिलने के बाद लीलम और मिलम से आईटीबीपी का एक-एक दल व पांतों के ग्रामीण मुख्य चुनाव आयुक्त की मदद के लिए निकल पड़ा है। खबर लिखे जाने तक भी मुख्य चुनाव आयुक्त का रालम में फंसे होना बताया जा रहा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बुधवार को देहरादून से उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के साथ मिलम के लिए निकले। करीब साढ़े 12बजे के आसपास उनका हेलीकॉप्टर मुनस्यारी तहसील मुख्यालय से निकला, लेकिन 42किमी दूर (सड़क मार्ग) पहुंचने पर मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर आगे नहीं जा सका और मजबूरन रालम में हेली की आपातकालीन लैंडिग करानी पड़ी।
उक्त स्थान से मिलम करीब 22किमी दूर है। जहां तक पहुंचने के लिए हेली को छोड़कर पैदल चलना ही एकमात्र विकल्प है। इधर हेली के इमरजेंसी लैंडिंग से प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। माइग्रेशन गांव रालम सड़क, बिजली, संचार सेवा से महरूम है। वर्तमान में गांव में भी कोई व्यक्ति नहीं है। ठंड शुरू होने पर ग्रामीण निचले इलाकों में लौट आए हैं।
For Latest Pithoragarh News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar