Dehradun: उत्तराखंड पुलिस ने इस दिवाली पर एक सराहनीय कदम उठाते हुए समाज के उन बुजुर्गों की खुशियों का ख्याल रखा, जो अकेले जीवन बिता रहे हैं और त्योहारों पर उन्हें अपने परिवार का साथ नहीं मिल पाता। देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनका हालचाल पूछा, दिवाली की बधाई दी और उन्हें ये अहसास दिलाया कि पुलिस हमेशा उनके साथ है।
रानीपोखरी थाने की इस पहल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का सहयोग प्राप्त था। पुलिसकर्मियों ने इस दिवाली पर अकेले रह रहे बुजुर्गों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने का प्रयास किया। इस क्रम में पुलिसकर्मी जब ग्राम लिस्टाबाद निवासी बुजुर्ग महिला अमरदेई से मिलने पहुंचे तो वह भावुक हो गईं। अमरदेई ने बताया कि वह दो वर्षों से अस्वस्थ हैं और उन्हें देखने कोई नहीं आया था। पुलिस को अपने दरवाजे पर देखकर उनके आंसू छलक आए और उन्होंने जवानों को आशीर्वाद दिया।
इस खास पहल के दौरान पुलिस ने बुजुर्गों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान भी वितरित किया। इसके साथ ही पुलिस ने बुजुर्गों को यह भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।
वास्तव में, इस पहल ने उन बुजुर्गों के दिलों को छू लिया जो अकेलेपन और उपेक्षा का सामना कर रहे थे। अक्सर त्योहारों के समय परिवार से दूर रह रहे बुजुर्ग खुद को अकेला महसूस करते हैं। ऐसे में पुलिस की यह कोशिश उनके जीवन में एक नई आशा की किरण बनकर आई है।
उत्तराखंड पुलिस की इस मानवीय पहल ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है। यह दिखाता है कि पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी निभाने के प्रति प्रतिबद्ध है।
Chief Editor, Aaj Khabar