उत्तराखंड: ऋषिकेश में 29 को होगी उत्तराखंड स्वाभिमान रैली, जागरूकता के लिए हर चौराहे पर लगेगा “बोल पहाड़ी हल्ला बोल” नारा

उत्तराखंड: ऋषिकेश में 29 को होगी उत्तराखंड स्वाभिमान रैली, जागरूकता के लिए हर चौराहे पर लगेगा "बोल पहाड़ी हल्ला बोल" नारा
शेयर करे-

Pithoragarh: उत्तराखंड बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ता 29 सितंबर को ऋषिकेश में आयोजित होने वाली “उत्तराखंड स्वाभिमान रैली” में भाग लेंगे। इस आयोजन के लिए उत्तराखंड की सभी जिला इकाइयों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। समिति के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने चेतावनी दी है कि यदि अब उत्तराखंडी जागरूक नहीं हुए, तो भविष्य में यह प्रदेश अपने अस्तित्व की लड़ाई हार जाएगा।

मर्तोलिया, जो मुनस्यारी के जिला पंचायत सदस्य भी हैं, ने कहा कि पिछले 24 वर्षों में उत्तराखंड को बिकते और उसकी सांस्कृतिक धरोहर को नष्ट होते देखा गया है। उनका कहना है कि राज्य को “अय्याशी का अड्डा” बना दिया गया है और यहां की सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना पर आघात किया जा रहा है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तराखंड के संसाधनों, भूमि, पर्यावरण और रोजगार के साथ-साथ यहां की महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1950 के आधार पर मूल निवास प्रमाण पत्र और सख्त भू-कानून की आवश्यकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उत्तराखंडी अब नहीं जागे, तो आने वाली पीढ़ियां उन्हें माफ नहीं करेंगी।

संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने पहले से ही इस आंदोलन को समर्थन दे दिया है। मर्तोलिया ने आह्वान किया कि उत्तराखंड के हर गांव में “गांव बचाओ संघर्ष समिति” का गठन किया जाना चाहिए ताकि गांवों को बाहरी तत्वों के हाथों बिकने से रोका जा सके। उन्होंने कहा, “हम अब और अंकिता भंडारी जैसी घटनाओं को नहीं देख सकते।”

समिति ने उत्तराखंड के हर चौराहे पर “बोल पहाड़ी हल्ला बोल” के नारों को गूंजने का आह्वान किया है ताकि सरकारों को जगाया जा सके और प्रदेश की दुर्दशा को रोका जा सके।

29 सितंबर को होने वाली इस रैली के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और उत्तराखंड के सभी जिलों से लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी की उम्मीद की जा रही है।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *