For Latest Rishikesh News Click Here
Rishikesh News: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर गंभीर स्थिति उत्पन्न कर दी है। मूसलधार बारिश के कारण चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई, जिससे ऋषिकेश में एक युवक बह गया। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम सक्रिय है।
रविवार को दोपहर के समय हुई तेज बारिश से चंद्रभागा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। इस दौरान नदी किनारे खड़ा एक युवक तेज बहाव में बह गया, जबकि उसकी बहन सुरक्षित है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और युवक की तलाश में जुटी हुई है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में शाम के समय तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, और चंपावत जिलों के कुछ हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
Chief Editor, Aaj Khabar