Nikay chunav: उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में किसके सिर जीत का ताज सजेगा, इसका फैसला आज होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू कराने की घोषणा की है। प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में हुए चुनावों की मतगणना 54 केंद्रों पर होगी।
इन चुनावों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46, और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों के लिए वोट डाले गए। मतगणना के लिए कुल 6366 कर्मियों की तैनाती की गई है।
इन निकायों के नतीजे सबसे पहले आने की संभावना
चमोली की नगर पंचायत नंदानगर घाट (1129 वोट), पौड़ी की नगर पालिका दुगड्डा (1186 मत), नगर पालिका रानीखेत (1412 मत), नगर पंचायत थराली (1421 मत), नगर पालिका द्वाराहाट (1444 मत), और नगर पंचायत कीर्तिनगर टिहरी (1659 मत) के नतीजे सबसे पहले जारी होने का अनुमान है।
आम चुनाव के मुकाबले निकाय चुनाव में कम हुआ मतदान
उत्तराखंड में इस बार निकाय चुनावों में मतदान प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 2018 में 69.79 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार यह आंकड़ा 4.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.41 प्रतिशत पर पहुंच गया। हालांकि, देहरादून को छोड़कर बाकी सभी 10 नगर निगमों में मतदान प्रतिशत 60 से अधिक रहा।
Chief Editor, Aaj Khabar