मोदी सरकार के 100 दिन: केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने गिनाईं बड़ी उपलब्धियां

अजय टम्टा
शेयर करे-

केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम में प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनका उद्देश्य कृषि, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण को सुदृढ़ करना है।

श्री टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड में सड़क परिवहन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। अल्मोड़ा-बागेश्वर रोड पर 4.50 करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू हो चुका है, जबकि काठगोदाम से नैनीताल, अल्मोड़ा से कर्णप्रयाग, और धारचूला से गुंजी तक टू लेन सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर 384 करोड़ रुपये की लागत से लिपुलेख से माउंट कैलाश तक सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू हो चुका है, जिससे चीन सीमा तक की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

चारधाम परियोजना के तहत, केदारनाथ और यमुनोत्री को जोड़ने वाले मार्गों पर सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद 25.08 किलोमीटर में दो लेन चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। चंपावत बाईपास और ऋषिकेश बाईपास जैसी परियोजनाओं पर भी काम तेजी से प्रगति में है, जिससे यातायात में सुधार होगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 9.3 करोड़ किसानों को ₹2.2 लाख करोड़ वितरित किए गए हैं। इसके अलावा, नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, और सौर ऊर्जा योजनाओं पर भी बड़े कदम उठाए गए हैं।

श्री टम्टा ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के जरिए देश में रोजगार के लाखों अवसर सृजित होंगे और प्रधानमंत्री के “नए भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा योगदान मिलेगा।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *