Uttarakhand: उत्तराखंड की शान और बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडे को उत्तराखंड आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। एलपी विलास होटल में आयोजित उत्तराखंड आइकन अवार्ड्स सीजन 4 का यह कार्यक्रम डिस्कवर उत्तराखंड मैगज़ीन द्वारा उत्तराखंड पर्यटन के सहयोग से आयोजित किया गया था।
हेमंत पांडे ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, “यह सम्मान मैं अपने माता-पिता और अपनी जन्मभूमि को समर्पित करता हूं।”
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के 50 प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज और फिल्म निर्देशक श्री भारत कुकरेती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसके अलावा, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अभिनेता गोपाल दत्त, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गरिमा चौरसिया, और गढ़वाली गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शाम निज़ामी बंधुओं और अविनाश भारद्वाज के शानदार संगीत प्रदर्शन से और भी खास हो गई।
Chief Editor, Aaj Khabar