Uttarkashi News: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने वन्य जीवों की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देश पर, एसटीएफ ने वन्य जीवों के अंगों की तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से सूचना मिली थी कि पुरोला क्षेत्र में वन्य जीवों की अवैध तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर, एसपी एसटीएफ चन्द्रमोहन सिंह ने अपनी टीम को इस मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। बुधवार को एसटीएफ की टीम ने पुरोला में लीसा भण्डार तिराहे के पास एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने अपना नाम बृजमोहन पुत्र जनक सिंह बताया। उसके पास से 2 लेपर्ड की खाल बरामद हुई, जिनकी लंबाई क्रमशः 6 फीट और 8 फीट है।
लेपर्ड, जिसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है, का शिकार करना एक गंभीर अपराध है। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ थाना पुरोला में वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़ा गया आरोपी बृजमोहन पुत्र जनक सिंह ग्राम गंगार, तहसील मोरी थाना मोरी जिला उत्तरकाशी का रहने वाला है।
एसपी एसटीएफ ने बताया कि बृजमोहन से पूछताछ की जा रही है और यदि इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
For Latest Uttarkashi News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar