Uttarkashi News: रामलीला मैदान में आज देवभूमि विचार मंच की ओर से आयोजित महापंचायत में बड़ी संख्या में हिंदूवादी नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हैदराबाद के विधायक टी राजा, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, और स्वामी दर्शन भारती भी उपस्थित रहे। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने महापंचायत में उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करने का प्रस्ताव रखा और सभी से इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। वहीं, हैदराबाद के विधायक टी राजा ने कहा कि वह उत्तरकाशी और उत्तराखंड के लोगों को जागरूक करने आए हैं और उन्होंने एकजुट होने का आह्वान किया। टी राजा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक का सुझाव देते हुए कहा कि यूपी में अवैध मस्जिदों और मजारों के खिलाफ जिस तरह कार्रवाई की जाती है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी वही तरीका अपनाना चाहिए।
यह विवाद पिछले चार महीने से जारी है, जब 24 अक्टूबर को मस्जिद के खिलाफ संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ द्वारा निकाली गई जनाक्रोश रैली में पथराव और लाठीचार्ज की घटनाओं में 9 पुलिसकर्मियों सहित 27 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद अब विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर देवभूमि विचार मंच ने इस महापंचायत का आयोजन किया। प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम सशर्त अनुमति दी थी।
महापंचायत के आयोजन के मद्देनजर, नव नियुक्त एसपी सरिता डोबाल ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर को 7 जोन और 15 सेक्टर में बांटने के साथ यातायात डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।
For Latest Uttarkashi News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar