For Latest Mathura news Click Here
Mathura News: वृंदावन रेलखंड पर झारखंड से राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट जा रही एक कोयला लदी मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए। जैंत इलाके में यह हादसा रात करीब आठ बजे हुआ।
प्रारंभिक जांच में कपलिंग टूटने के कारण डिब्बों के डिरेल होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के परिणामस्वरूप रेलवे लाइनों पर कोयला बिखर गया।
इस दुर्घटना से मथुरा-दिल्ली के बीच रेल यातायात ठप हो गया, जिसके चलते 32 ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। कई ट्रेनों को डायवर्ट भी करना पड़ा, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
डीआरएम और अन्य रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। हालाँकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पायलट और लोको पायलट काफी सहमे नजर आए।
कोयला रेलवे लाइन पर बिखरने से कई ओएचआई पिलर टूट गए। ट्रैक की मरम्मत का काम रात में ही शुरू कर दिया गया है। आगरा-दिल्ली रूट पर ट्रैफिक पूरी तरह बाधित है, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Chief Editor, Aaj Khabar