तेल अबीब। फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल के तीन शहरों पर रॉकेट से हमला किया है। सभी राकेट रिहायशी इलाकों में गिरे हैं। शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए। हमास ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट्स के हमला किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है और इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इधर, इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए युद्ध के लिए तैयार रहने का अलर्ट जारी किया है। हमलों के बीच कुछ देर में डिफेंस मिनिस्ट्री के हेडक्वार्टर में इजराइली कैबिनेट की बैठक होगी। बता दें कि मिडिल ईस्ट के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है।
![हमास का इजरायल के तीन शहरों में रॉकेट अटैक, पांच हजार रॉकेटों से हमले का दावा। हमास का इजरायल के तीन शहरों में रॉकेट अटैक, पांच हजार रॉकेटों से हमले का दावा।](https://aajkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/7d0c4576-c67a-419a-b923-8150643b89e3.jpeg)
Chief Editor, Aaj Khabar