Washington DC News: अमेरिका के ओकलाहोमा के पादरी और स्वयंभू भविष्यवक्ता बैंडन डेल बिग्स, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की सही भविष्यवाणी की थी, ने अब अमेरिका में प्रलयकारी भूकंप की चेतावनी दी है। बिग्स का दावा है कि भगवान ने उन्हें बताया है कि अमेरिका में 10 तीव्रता का भूकंप आने वाला है, जिससे हजारों लोग मारे जाएंगे।
बिग्स के अनुसार, यह भूकंप मिसौरी, अर्कांसस, टेनेसी, केंटकी और इलिनोइस तक फैली न्यू मैड्रिड फॉल्ट लाइन को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि इस भूकंप से 1800 से अधिक लोगों की मौत होगी और हजारों घर तबाह हो जाएंगे। इतना ही नहीं, बिग्स का दावा है कि भूकंप के प्रभाव से मिसिसिपी नदी अपनी दिशा बदल देगी।
14 मार्च 2024 को, बिग्स ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने दावा किया था कि ट्रंप पर गोली चलाई जाएगी, जो उनके कान को छूकर निकलेगी। इस भविष्यवाणी के कुछ महीनों बाद पेंसिलवेनिया में ट्रंप पर ऐसा ही हमला हुआ, जिसमें वे बाल-बाल बचे।
हालांकि, अमेरिकी भूवैज्ञानिकों ने बिग्स के दावों को खारिज कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि 10 या उससे अधिक तीव्रता का भूकंप आना भूगर्भीय रूप से असंभव है। भूवैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता फॉल्ट लाइन की लंबाई पर निर्भर करती है। अभी दुनिया में कोई ऐसी फॉल्ट लाइन नहीं है, जो इतनी ऊर्जा उत्पन्न कर सके।
अब तक दर्ज सबसे शक्तिशाली भूकंप 22 मई 1960 को चिली में आया था, जिसकी तीव्रता 9.5 थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि बिग्स का दावा तथ्यात्मक आधार से परे है और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar