Rishikesh News: ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट चौक पर उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार डिपो की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू हुई रोडवेज बस ने अवैध रूप से सवारी भरने के लिए खड़े तीन मैक्स वाहनों को जोरदार टक्कर मारी।
इस दुर्घटना में तीनों मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गनीमत रही कि वाहनों के बाहर खड़े चालकों ने किसी तरह दूर भागकर अपनी जान बचा ली। खास बात यह है कि मैक्स वाहनों में कोई सवारी नहीं बैठी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय रोडवेज बस में 12 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं, सभी यात्री सुरक्षित हैं।
दुर्घटना के बाद मैक्स वाहनों के चालकों ने बस के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से साइड हटाकर अपने कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। फिलहाल, कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही थी और ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई। त्रिवेणी घाट चौक ऋषिकेश का एक बेहद व्यस्त स्थान है, जहां प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही होती है। यदि यह घटना दिन के समय होती, तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे।
For Latest Rishikesh News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar