For Latest Etawah News Click Here
Etawah News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पेसमेकर घोटाले के मामले में पुलिस ने नकली पेसमेकर सप्लायर इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया है। इंद्रजीत कानपुर का निवासी है और जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसने फर्जी स्टिकर लगाकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर की सांठगांठ से नकली पेसमेकर की सप्लाई की थी, जिसे दिल के मरीजों को लगाया गया। इस घोटाले के कारण कई मरीजों की मौत की खबरें सामने आई हैं।
सीनियर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 2022 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस समय मामले की जांच सैफई के नए सीओ शैलेन्द्र गौतम द्वारा की जा रही है। एक विशेष टीम गठित की गई है जिसमें एक डॉक्टर एपीओ, विवेचक और एक सह विवेचक शामिल हैं। यह टीम मामले की तकनीकी और चिकित्सा संबंधित बारीकियों की जांच कर रही है।
डॉ. समीर सर्राफ की गिरफ्तारी के बाद इंद्रजीत को पकड़ा गया है। इंद्रजीत की भूमिका पेसमेकर की सप्लाई में थी। उसने जानबूझकर नॉन एमआरआई पेसमेकर को एमआरआई पेसमेकर बताकर मरीजों को लगाया, जिससे कई मरीजों की जान को खतरा हुआ। जांच में यह भी सामने आया है कि इंद्रजीत ने कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और फर्जी स्टिकर लगाकर पेसमेकर बेचने का काम किया।
अब तक 52 मरीजों को नकली पेसमेकर लगाए जाने की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें कई की मौत हो चुकी है। यह पता लगाया जा रहा है कि इन मौतों का कारण पेसमेकर की गुणवत्ता में खामी थी या कुछ और। बायोट्रॉनिक नामक जर्मन कंपनी की सप्लाई से संबंधित जानकारी भी सामने आ रही है,
Chief Editor, Aaj Khabar