Haldwani News: कुमाऊँ आयुक्त/मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान नागरिकों की शिकायतों का समाधान किया। इस जनसुनवाई में भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, पीएफ भुगतान, अतिक्रमण, सड़कों की स्थिति और नालियों की सफाई जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई।
आयुक्त ने भूमि विवादों के मामले में जनता को सलाह दी कि जमीन खरीदने से पहले राजस्व विभाग से आवश्यक जांच अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि जानकारी की कमी के कारण कई लोग भविष्य में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, और यह भी एक प्रकार का अपराध है। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि शिकायतकर्ताओं को पूरी जानकारी और दस्तावेजों के साथ जनसुनवाई में उपस्थित होना चाहिए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान बेहतर तरीके से किया जा सके।
इस दौरान, 25 लोगों ने सुन्दरपुर रैक्वाल गौलापार से जमीन खरीदने की शिकायत की, जो खतौनी में दर्ज नहीं थी। आयुक्त ने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को तलब कर विक्रेता को निर्देश दिया कि वह या तो जमीन उपलब्ध कराए या फिर धनराशि वापस करे, अन्यथा उनके खिलाफ लैंड फ्रॉड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
गौजाजाली के निवासियों ने बाईपास पर ट्रंचिंग ग्राउंड में आगजनी के कारण उत्पन्न प्रदूषण की समस्या भी उठाई। आयुक्त ने नगर आयुक्त को सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए। अन्य शिकायतों में नगर पंचायत दिनेशपुर में नालियों की सफाई की कमी और पीएफ भुगतान में देरी शामिल थीं। जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, जिससे नागरिकों में संतोष की भावना दिखाई दी।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar