वनाग्नि के धुंए से पहाड़ों की विजिबिलिटी प्रभावित, चांद जैसे दिखने लगा सूरज
अल्मोड़ा। जंगल में लगी आग ने वातावरण के भी अपने चपेट में ले लिया है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित अधिकांश स्थानों में समूचा वातावरण धुंआ- धुंआ बना रहा। इससे पहाड़ों में विजिबिलिटी कम हो गई है। अपराह्न में सूरज चांद जैसा दिखाई देने लगा। इधर डाक्टर इस प्रकार के वातावरण को स्वास्थ्य के लिए…