अल्मोड़ा में हमेशा याद किए जाएंगे डा गजेंद्र थापा, पुण्य तिथि पर सिद्दत से किया याद

    अल्मोड़ा में हमेशा याद किए जाएंगे डा गजेंद्र थापा, पुण्य तिथि पर सिद्दत से किया याद
    शेयर करे-

    अल्मोड़ा। नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक रहे डा गजेंद्र थापा की पुण्य तिथि गुरुवार को मनाई गई। बतौर चिकित्सक घर घर जाकर निःशुल्क इलाज करने वाले डा थापा को सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में हमेशा याद किया जाता रहेगा। गोरखा समाज उनकी पुण्य तिथि पर हर साल कार्यक्रम आयोजित करता है। 1971 में उनका देवावसान हुआ था।
    नगर के मुरली मनोहर सभागार में हुए स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने डा थापा के श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि डा थापा समाज में काम करने वाले हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल कालेज की एक फैकल्टी का नाम डा गजेंद्र थापा के नाम पर रखे जाने की मांग दोहराई। कहा कि इसके लिए प्रयास जारी रखेंगे। विशिष्ट अतिथि निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने अपने आधार व्याख्यान में डा गजेंद्र थापा के जीवनवृत्त पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि एलोपैथिक चिकित्सा की सुविधा यहां प्रारंभिक चरण में थी। डा थापा ने कई स्थानों में सेवा के दौरान वहां के लोगों के दिलों पर राज किया। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने निःशुल्क सेवा को मिशन बना लिया जोकि हमेशा याद किया जाता रहेगा।अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त आईएएस डा राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान दौर में डा थापा जैसे डाक्टर की कल्पना नहीं की जा सकती है। उनके बारे में मिलने वाली जानकारी संवेदशीलल इंसाल को भाव विह्वल कर देती है। यह उनकी कार्यशैली का परिणाम है कि उनके निधन के लंबे अरसे बाद भी लोग उन्हें पूरे सम्मान के साथ याद कर रहे हैं। इस मौके पर डा सुधीर वर्मा को भी याद किया गया। संयोजक जंग बहादुर थापा ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के डा अनुज साह व निजी क्लीनिक संचालन कर रहे दंत चिकित्सक डा संतोष सिंह बिष्ट को पुरस्कृत किया गया। दोनों ने इसके लिए समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि डा थापा से प्रेरणा लेकर समाज के हित में दायित्व का निर्वहन करते रहेंगे। संचालन नीरज पांगती ने किया। इस मौके पर उलोवा के डीके कांडपाल डा जेसी दुर्गापाल परितोष पांडे रेवा बिष्ट पूरन चंद्र तिवारी अजय वर्मा एड जगत रौतेला दयाशंकर टम्टा केशव दत्त मिश्रा अजय मित्र बिष्ट बिशन दत्त जोशी ज्योति थापा वैभव पाण्ड़े हरीश मल्होत्रा चन्द्रा थापा प्रीति थापा नम्रता गुप्ता आदि मौजूद रहे।

    अल्मोड़ा में हमेशा याद किए जाएंगे डा गजेंद्र थापा, पुण्य तिथि पर सिद्दत से किया याद

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *