Bazpur: बाजपुर के केलाखेड़ा क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से तस्कर जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, जसविंदर सिंह गदरपुर थाना क्षेत्र में पिछले नवंबर में हुए जंगलात और तस्करों के बीच फायरिंग मामले में वांछित था। मुखबिर की सूचना पर केलाखेड़ा पुलिस ने देर रात करीब डेढ़ बजे घेराबंदी की और एक तस्कर को पकड़ लिया। जबकि दूसरा तस्कर फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
पुलिस ने पीछा किया, जिसके दौरान मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जसविंदर के पैर में गोली लगी। सीओ विभव सैनी ने बताया कि घायल तस्कर पुराने मामलों में भी वांछित था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar