धूप तुम आती रहना काव्य संग्रह का विमोचन, रचनाकार व साहित्यप्रेमी हुए शामिल।
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के पूर्व कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने कहा है कि नगर की जानीमानी कवि मीनू जोशी की रचनाएं समाज से लेकर उसे वापस लौटाने का सटीक प्रयास है। यह कविता व गजल की अनूठी पहचान प्रस्तुत करती है। प्रो बिष्ट रविवार को होटल शिखर के सभागार में मीनू जोशी…