एशियाड में आजः 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत ने जीता गोल्ड, वूशु में मिला आज का पहला पदक।
हांगझोउ। 19वें एशियन खेलों में भारत की झोली में पहला पदक वूशू खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में दिलाया। उन्होंने इस श्रेणी में सिल्वर पदक जीता। गुरूवार को भारत की पुरूष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टर में भारत को दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया। एशियाड में भारत 6 स्वर्ण, 8…