अमृतसर। पंजाब में गैंगस्टर प्रथा को खत्म करने में जुटी पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया जबकि एक पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर है। मुठभेड़ बुधवार की सुबह जंडियाला गुरु में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस बैलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों का पीछा कर रही थी। बदमाश शहर से होते हुए जैसे ही शेखफता नहर के पास पहुंचे तो पुलिस और बदमाशों के बीच क्रॉस फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की गोली लगने से मौत हो गई। गैंगस्टर की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अमरी उर्फ लैंबरी निवासी भंगवा जंडियाला गुरू के रूप में हुई है। आरोपी चार हत्या व हत्याओं के प्रयास के मामलों में शामिल है। मुठभेड़ में पंजाब पुलिस का एक कर्मचारी घायल हुआ है, जिसे गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं, एक पुलिस कर्मचारी की पगड़ी में भी गोली लगने की सूचना है लेकिन पगड़ी की वजह से उनका बचाव हो गया। पुलिस ने मारे गए गैंगस्टर के कब्जे से दो किलो हेरोइन, प्वाइंट 30 बोर का पिस्टल और 30 गोलियां बरामद की है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया जा रहा है।
Chief Editor, Aaj Khabar