Uttarakhand news
New Delhi भारत और चीन के बीच सीमा विवाद नई बात नहीं है। दोनों देशों की सेनाएं कई बार आमने सामने आ चुकी हैं। दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में झड़प भी हुई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए बातचीत की बैठक होती रही है। अब दावा किया जा रहा है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की चीनी जवानों से झड़प हो गई है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि एलएसी पर लगातार माहौल बिगड़ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रही पोस्ट के बाद सेना की ओर से इस पूरे मामले को लेकर बयान जारी किया है। सेना ने एक्स पर वायरल हो रही पोस्ट को गलत करार दिया है।
भारतीय सेना की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। इसमें पूर्वी लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ टकराव की खबरों को फर्जी करार दिया गया है। सेना ने साफ कर दिया है कि सीमा पर इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। सेना ने कहा है कि लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए, क्योंकि इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है।
एक पोस्ट में सेना ने कहा, अफवाहों से बचें। भारतीय सेना और पीएलए सैनिकों के बीच हुई झड़प के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज सर्कुलेट किए जा रहे हैं। ये खबर गलत है और इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। सभी से फेक न्यूज के खिलाफ सावधानी बरतने की अपील की जाती है।
For latest uttarakhand news click here
Chief Editor, Aaj Khabar