देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है।
घटना सोमवार सुबह की है। देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या का बदला लेने के लिए भीड़ आरोपी सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंच गई और उसकी हत्या कर दी। भीड़ का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की छानबीन में जुट गया है।
Chief Editor, Aaj Khabar