Almora: दुकानों, घरों और मंदिरों में चोरी करने वाले दो नेपाली मूल के पुलिस के हत्थे चढ़े गए हैं। उनके पास से चुराया गया सामान भी बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पकड़े गए शातिर चोर लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने डोलीडाना के पास स्थित एक गुफा को अपना आशियाना बनाया हुआ था, जहां पर रहते भी थे और चोरी की सामान भी वहीं पर छुपा दिया करते थे। शहर में पिछले कुछ महीने से चोरी की बढ़ती घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ था। चोर कभी दुकान तो कभी भवन तो कभी धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे थे। शहर में बढ़ती चोरी की वारदातें पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई। अज्ञात चोरों ने सेलाखोला मोहल्ले में ज्वेलरी की दुकान, डोलिडाना मंदिर, पांडेखोला में परचून की दुकान समेत कई जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों व व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ रोष बढ़ने लगा। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसमें दो संदिग्ध पकड़ दिखे। इसके बाद पुलिस ने उनकी शिनाख्त की और दो शातिर चोरों को डोनिडाना के पास से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस उनके पास से 30 जोड़ी सफेद धातु (चांदी) के पायल, एक मोबाइल फोन आईटेल, एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, एक पर्स में रखे 300 रुपए, एक ताला तोड़ने का औजार, एक टार्च, एक पेचकस, एक लोहे का पंच आदि बरामद किया है।
Chief Editor, Aaj Khabar