Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में कौशल विकास और श्रम विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार से जोड़ने के लिए सभी विभागीय सचिव आपसी समन्वय के साथ ठोस रणनीति तैयार करें। उन्होंने मुख्य सचिव को इस बाबत सचिवों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कौशल विकास को इन्क्यूबेशन और ग्रोथ सेंटरों से जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जनपद में स्थानीय युवाओं को प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, मिस्त्री जैसे कार्यों के लिए उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने उद्योगों की मांग और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार करने, प्रशिक्षण केंद्रों को अत्याधुनिक मशीनों, प्रयोगशालाओं और स्मार्ट क्लासरूम से सुसज्जित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले की पारंपरिक विशेषताओं को ध्यान में रखकर कौशल विकास योजनाएं तैयार की जाएं और युवाओं को उसी अनुरूप प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण को बढ़ावा देने और सभी कुशल श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने पर भी उन्होंने बल दिया। बाल श्रम मुक्ति के लिए लक्षित पुनर्वास योजना जल्द बनाने और बड़े जिलों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।
मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष कौशल विकास केंद्र स्थापित करने और राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में ‘स्किल ऑन व्हील्स’ वैन की शुरुआत करने का भी सुझाव दिया। हेल्थकेयर और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में विदेशों में रोजगार के अवसरों को देखते हुए संबंधित देशों में स्थित भारतीय दूतावासों से संपर्क साधने की बात कही गई।
धामी ने विदेश जाने के इच्छुक युवाओं को विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण के लिए दून विश्वविद्यालय से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। जनपदों में बन रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस करने की आवश्यकता जताई गई। उन्होंने कौशल विकास विभाग को निर्देश दिए कि हर वर्ष कौशल प्रशिक्षण और रोजगार से जुड़े युवाओं का विवरण तैयार कर आगामी 10 दिन में दीर्घकालिक योजना के साथ कार्ययोजना प्रस्तुत करें।
बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, सी. रविशंकर समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar