Dehradun: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय ऑनलाइन मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड के सानिध्य में 25 जनवरी 2025 को रेसकोर्स, देहरादून में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निबंध, चित्रकला, रील, स्लोगन और फेसबुक क्विज शामिल थे। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिला।
निबंध प्रतियोगिता में इंस्प्रेशन स्कूल के कक्षा 9 के छात्र वेदांग जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में नैनीताल जनपद के सार्थक कुमार ने प्रथम और भव्या बुधानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्लोगन प्रतियोगिता में साक्षी गोस्वामी प्रथम रहीं, जबकि रील प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरतोला के हर्षित जोशी ने प्रथम और हर्षिता कांडपाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इन विजेताओं को उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ताओं को ₹10,000, द्वितीय स्थान के विजेताओं को ₹7,500, और तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को ₹5,000 का चेक प्रदान किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक जनसामान्य को निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इस साल नैनीताल जिले की भागीदारी और सफलता ने राज्य स्तरीय आयोजन में नई ऊर्जा का संचार किया।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar