Dehradun: उत्तराखंड में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिका-कनाडा के लोगों से ठगी, 13 गिरफ्तार

Dehradun: उत्तराखंड में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिका-कनाडा के लोगों से ठगी, 13 गिरफ्तार
शेयर करे-

Dehradun: एसटीएफ और जिला पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में 11 युवकों और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया गया, जो अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को कंप्यूटर में गड़बड़ी का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल का प्रतिनिधि बताकर रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन के जरिए लोगों के डिवाइस तक पहुंच बना लेते थे और उनसे 40 से 70 डॉलर तक की रकम वसूलते थे।

एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के मुताबिक, पुलिस को चमन विहार स्थित “आई क्रिएट सॉल्यूशन (आईसीएस)” नाम की कंपनी के दफ्तर में फर्जी कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद बुधवार को एसटीएफ और पटेलनगर पुलिस ने छापा मारा। मौके से 13 लैपटॉप, वाईफाई राउटर समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि यह कॉल सेंटर कई महीनों से संचालित किया जा रहा था और इसमें केवल विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों में काशीपुर निवासी सौरभ वशिष्ठ (गिरोह का सरगना), दीपक भट्ट, मुकेश मित्तल, गुरुप्रीत सिंह पंवार, विशाल थापा, शुभम सेमवाल, सुनील गुरुंग, अभिषेक वर्मा, फोटोखो, राजीव कुमार भट्टी और मुदस्सिर शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *