Headlines

Dehradun: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन को लेकर मुख्यमंत्री धामी सख्त, टेलीमेडिसिन और योग नीति पर दिए निर्देश

Dehradun: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन को लेकर मुख्यमंत्री धामी सख्त, टेलीमेडिसिन और योग नीति पर दिए निर्देश
शेयर करे-

Dehradun:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और अस्पतालों को केवल रेफरल सेंटर न बनने दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को जनस्वास्थ्य की जिम्मेदारी ‘ओनरशिप’ के साथ लेनी चाहिए और अस्पतालों में आवश्यक संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग से बैठक आयोजित की जाए, जिसमें मुख्यमंत्री घोषणाओं की अद्यतन स्थिति भी प्रस्तुत की जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी।

आयुष विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में दो स्पिरिचुअल जोन की स्थापना को लेकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योग, वेलनेस और आयुष हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं और इन क्षेत्रों में राज्य को अग्रणी बनाना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वर्ष हेल्थ और वेलनेस सेंटरों के विकास का स्पष्ट लक्ष्य तय कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। साथ ही, पुराने सेंटरों के उन्नयन और जीएमवीएन, केएमवीएन तथा वाइब्रेंट विलेज में वेलनेस सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं पर भी काम हो।

बैठक में बताया गया कि राज्य की नई योग नीति के तहत योग निदेशालय की स्थापना, योग केंद्रों का पंजीकरण और नए योग केंद्रों को प्रोत्साहन देने की योजना है। निवेशक सम्मेलन के बाद आयुष क्षेत्र में ₹1,100 करोड़ की ग्राउंडिंग शुरू हो चुकी है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में 300 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को एनएबीएच मानकों के अनुरूप उच्चीकृत किया जा रहा है, जिनमें से 149 मंदिरों को प्रमाणन मिल चुका है।

बैठक में वर्चुअली स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत शामिल हुए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, दीपेन्द्र चौधरी, श्रीधर बाबू अदांकी, आयुष निदेशक विजय कुमार जोगदण्डे, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

For latest news updates click here

For English news updates click here   

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *