Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में नव वर्ष के दौरान पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नए साल के अवसर पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
रात्रि के समय सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल बढ़ाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने तकनीकी उपायों के अधिकतम उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधन के लिए घटनाओं पर निगरानी रखने हेतु आधुनिक उपकरणों का सहारा लिया जाए।
इस बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन और एम.डी.डी.ए. के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar