Haldwani: सदन से वॉकआउट करना चाहिए था कांग्रेस विधायकों को: गणेश गोदियाल

Haldwani: सदन से वॉकआउट करना चाहिए था कांग्रेस विधायकों को: गणेश गोदियाल
शेयर करे-

Haldwani: विधानसभा में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर कांग्रेस का हमला जारी है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों को सदन से वॉकआउट करना चाहिए था।

हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता में गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और चंपावत विधायक हिमेश खर्कवाल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी पर जमकर निशाना साधा गया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे लोकतंत्र के खिलाफ करार दिया। वहीं, गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विधानसभा के भीतर ऐसी घटनाएं पहले कभी नहीं हुईं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में विधायकों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है।

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कांग्रेस विधायकों को उस समय सदन से वॉकआउट करना चाहिए था या नहीं, तो गणेश गोदियाल ने कहा कि उनकी राय में कांग्रेस विधायकों को वॉकआउट कर जाना चाहिए था। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस मुद्दे पर अभी विधायकों से बातचीत नहीं हुई है।

इस बयान के बाद कांग्रेस की आगामी रणनीति पर सबकी नजरें टिकी हैं।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *