Haldwani News: नगर निगम हल्द्वानी सीट पर भा.ज.पा. में मेयर पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। शनिवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेत्री माधवी उर्फ रेनू अधिकारी तथा उनके पति, पूर्व नगर पालिका के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह अधिकारी ने मेयर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदकर पार्टी के भीतर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। इस कदम ने भाजपा में मेयर पद के टिकट को लेकर चल रही अटकलों को और हवा दी है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को भाजपा के किसी भी दावेदार ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा था, जिससे यह संकेत मिल रहा था कि पार्टी किसी को भी नामांकन पत्र खरीदने की अनुमति नहीं देगी, जब तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक निर्देश नहीं आता। इस बीच, टिकट के प्रमुख दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन वे भी शांत थे और नामांकन पत्र नहीं खरीदने का निर्णय लिया था।
लेकिन शनिवार को रेनू अधिकारी और महेन्द्र सिंह अधिकारी के नामांकन पत्र खरीदने से पार्टी के भीतर हलचल मच गई। इस घटना के बाद से भाजपा में मेयर पद के टिकट के दावेदारों के बीच प्रतिस्पर्धा और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह कदम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के किसी संकेत के बाद लिया गया है। खासकर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य महेन्द्र भट्ट के उस बयान को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं, जिसमें उन्होंने महिलाओं के लिए निर्धारित आरक्षण से अधिक निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाने की बात कही थी।
महेन्द्र सिंह अधिकारी ने इस मौके पर बयान दिया, मेरी पत्नी पूर्व पालिकाध्यक्ष और भाजपा नेत्री रेनू अधिकारी और मैंने मेयर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदकर भाजपा से टिकट की दावेदारी की है। हम पार्टी के निर्णय का पूरी तरह से सम्मान करेंगे, चाहे जो भी फैसला हो।
For Latest Nes Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar