Haldwani News: जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में नैनीताल मेट्रोपोल में प्रस्तावित पार्किंग के संबंध में शासन द्वारा नामित कार्यदाई संस्था और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पार्किंग डिजाइन तथा डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान कार्यदाई संस्था ने पार्किंग का संशोधित डिजाइन प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने बताया कि नैनीताल नगर में वाहनों का अत्यधिक दबाव और जाम की समस्या बनी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए मेट्रोपोल क्षेत्र में 700 चार पहिया वाहनों और 200 दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा प्रस्तावित की गई है। पार्किंग में वेटिंग रूम, सुलभ शौचालय, गार्ड रूम जैसी आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा, पार्किंग में प्रवेश और निकासी के लिए ऑटोमैटिक सिस्टम का उपयोग किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग प्रवेश और निकासी द्वार होंगे।
जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि पार्किंग निर्माण इस प्रकार किया जाए कि इससे सटी सड़क पर वाहनों की अत्यधिक संख्या के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने सचिव जिला विकास प्राधिकरण, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द ही संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करें और पार्किंग के अप्रोच रोड को प्रोजेक्ट में शामिल करते हुए, चैड़ीकरण और वन-वे व्यवस्था के लिए मस्जिद तिराहे से चीना बाबा तक रिंग रोड की फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को यह भी निर्देश दिया कि पार्किंग निर्माण कार्य इस प्रकार से किया जाए ताकि भविष्य में सड़क चैड़ीकरण कार्य बिना किसी अड़चन के किया जा सके। उन्होंने निर्माण एजेंसी से कहा कि वे भविष्य के मद्देनजर पार्किंग निर्माण के लिए उपयुक्त मानचित्र और डीपीआर तैयार करें। इसके साथ ही, कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए प्रीफैब स्ट्रक्चर तैयार किया जाए और सर्फेस के लिए कॉबल स्टोन का उपयोग किया जाए।
बैठक में सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ला, नगर पालिका के अधिकारी, जल संस्थान, निर्माण एजेंसी के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar