Haldwani: हल्द्वानी में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने उत्तराखंड पीपीएस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके कल्याण हेतु विभिन्न कदम उठाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के हित में नियमित गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शासन व मुख्यालय स्तर पर समयबद्ध पत्राचार किया जाएगा। एसएसपी नैनीताल ने आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या का समाधान संवेदनशीलता के साथ किया जाएगा।
गोष्ठी में एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य, जिनमें दिनेश चंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष चंद्र सिंह बिष्ट, महासचिव श्रीधर बडोला, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह रावत समेत अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar