Haridwar: कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनौता चौराहे पर एक पिकअप वाहन ने कांवड़ लेकर लौट रहे तीन किशोरों को टक्कर मार दी, जिससे दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में मृतकों की पहचान हर्ष (16) और अस्मित (15) के रूप में हुई है, जो पंजाब के फिरोजपुर जिले के लालकुर्ती इलाके के निवासी थे। बताया जा रहा है कि हादसे के समय तीनों किशोर कांवड़ यात्रा पूरी कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्मित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे घायल किशोर की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar