Khatima: झनकट क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। छह बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे और तमंचे के बल पर कर्मचारी से 47 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया।
लूट की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को अपराधियों की पहचान में मदद मिल रही है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
सीसीटीवी वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar