चुनावी मास्टरस्ट्रोक: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत कम हुई; कल से ₹200 गिरी: भोपाल में ₹908, जयपुर में ₹906 हो गई है; उज्ज्वला सिलेंडर पर अब कुल ₹400 की छूट।

    चुनावी मास्टरस्ट्रोक: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत कम हुई; कल से ₹200 गिरी: भोपाल में ₹908, जयपुर में ₹906 हो गई है; उज्ज्वला सिलेंडर पर अब कुल ₹400 की छूट।
    शेयर करे-

    केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई है। जिसके चलते अब दिल्ली में 903,जयपुर में 906 और भोपाल में 908 रुपए में सिलेंडर आएगा। नई कीमतें रक्षाबंधन के दिन (30 अगस्त 2023) से लागू होंगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी।

    इस साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले सरकार के यह कदम महत्वपूर्ण है तथा चुनावी मास्टरस्ट्रोक की तरह काम करता नजर आ रहा है। राजस्थान में, कांग्रेस ने इस साल 1 अप्रैल से BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान करने की योजना लागू की है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान करने का वादा किया है। दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं।

    बता दें कि जून 2020 से LPG के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे थे, 2020 में दिल्ली में जो सिलेंडर 593 रुपए का मिलता था वो अब 903 का हो गया है,अब उज्जवला के लाभार्थियों को 700 रुपए में मिलेगा। इससे यह स्पष्ट है की 2020 की तुलना लोड अभी भी उपभोक्ता की जेब में ज्यादा ही आएगा।

    अब देखना यह दिलजस्प होगा की सरकार का यह फैसला इस चुनावी लहर में काम कैसा करता है।

    चुनावी मास्टरस्ट्रोक: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत कम हुई; कल से ₹200 गिरी: भोपाल में ₹908, जयपुर में ₹906 हो गई है; उज्ज्वला सिलेंडर पर अब कुल ₹400 की छूट।
    LPG-नए और पुराने दाम।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *