राष्ट्रीय खेल दिवसः धामी ने किया ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का शुभारंभ, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनेगा 200 बेड का हॉस्टल।

राष्ट्रीय खेल दिवसः धामी ने किया ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का शुभारंभ, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनेगा 200 बेड का हॉस्टल।
शेयर करे-

देहरादून। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के मकसद से हर साल देशभर में खेल दिवस मनाया जाता है। मंगलवार को आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का शुभारंभ भी किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। हॉकी के महान जादूर जादूगर और भारत को तीन बार ओलंपिक विजेता बनाने वाले मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार को खेल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का आगाज किया गया। इस योजना के तहत 14 से 23 साल के चयनित खिलाड़ियों को हर महीने 2 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि के साथ ही हर साल खेल का सामान खरीदने के लिए दस हजार रूपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। सीएम धामी ने खेल दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के महानतम खिलाड़ियों में से एक हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। लिहाजा, आज भी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा ले रहे हैं। हॉकी को मेजर ध्यानचंद्र ने उस ऊचाई तक पहुंचाया जब सुविधाएं नहीं के बराबर थी। ध्यानचंद ने न ही अपना हौसला टूटने दिया और ना ही देश वासियों की उम्मीदें टूटने दीं। सीएम धामी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिया सरकार हर संभव काम कर रही है। राज्य के प्रतिभाशाली और उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की योजना शुरू की है। इसी क्रम में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति लाई गई, जिसमे बड़े प्रावधान किए गए हैं। ताकि उत्तराखंड खेल के क्षेत्र में मॉडल बने। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर प्रयास करते रहने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *