Nainital: लालकुआं और भवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और स्मैक बरामद

Nainital: लालकुआं और भवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और स्मैक बरामद
शेयर करे-

Nainital: नैनीताल जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत पुलिस द्वारा नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लालकुआं और भवाली पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और स्मैक बरामद की है। लालकुआं पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सुभाषनगर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान मौ. समीर उर्फ त्यागी (निवासी वनभूलपुरा, नैनीताल) को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 50 बुप्रेनॉर्फिन और 50 एविल इंजेक्शन बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला (FIR No. 34/25) दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अंजू यादव, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव (एसओजी), कांस्टेबल तरुण मेहता, आनंद पुरी और चंदन नेगी शामिल रहे।

इसी तरह, लालकुआं पुलिस ने चौकी गेट के सामने चेकिंग के दौरान आकाश कश्यप उर्फ गोलू (निवासी राजपुरा, हल्द्वानी) को 4.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्मैक बबलू नामक व्यक्ति से खरीदी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी दो बार स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा (FIR No. 35/25) दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल अनिल शर्मा और मनीष कुमार शामिल थे।

वहीं, भवाली पुलिस ने रामगढ़ रोड, घोड़ाखाल चाय बागान विश्राम गृह श्यामखेत के पास चेकिंग के दौरान संजय सिंह बिष्ट (निवासी भूमियाधर, नैनीताल) को 7.18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला (FIR No. 05/25) दर्ज किया गया। इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम में व0उ0नि0 आसिफ खान, कांस्टेबल बहादुर सिंह रावत, आनंद सिंह और चालक हिमांशु जोशी शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने बताया कि नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *