Nainital: नैनीताल पुलिस स्थानांतरण सूची जारी,कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले

Dehradun News
शेयर करे-

Nainital: नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने आज नैनीताल जनपद में निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए। आदेश के तहत कई महत्वपूर्ण पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं।

क्रम संख्या पद व नाम वर्तमान पदस्थापना नया कार्यस्थल
1 निरीक्षक श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल प्रभारी निरीक्षक भवाली
2 निरीक्षक श्री हेम चंद्र पंत प्रभारी साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल
3 उ.नि. श्री मनोज सिंह नयाल व.उ.नि. द्वितीय थाना रामनगर प्रभारी चौकी मंडी
4 उ.नि. श्री प्रेम राम विश्वकर्मा व.उ.नि. थाना भवाली व.उ.नि. द्वितीय थाना रामनगर
5 उ.नि. श्री अनिल कुमार प्रभारी चौकी थाना बनभूलपुरा प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव
6 उ.नि. श्री गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ थाना हल्द्वानी
7 उ.नि. श्री शंकर नयाल थाना बनभूलपुरा प्रभारी चौकी हल्दुचौड़
8 उ.नि. श्री जगदीप सिंह नेगी पुलिस लाइन प्रभारी चौकी टीपी नगर
9 उ.नि. श्री भूपेंद्र सिंह मेहता प्रभारी चौकी मंगोली प्रभारी चौकी मेडिकल
10 उ.नि. श्री विजय कुमार पुलिस लाइन प्रभारी चौकी मंगोली
11 उ.नि. मौ. आसिफ खान थाना भवाली व.उ.नि. थाना भवाली
12 उ.नि. श्री रमेश चंद्र पंत पुलिस लाइन प्रभारी चौकी ओखलकांडा
13 उ.नि. श्री सुशील चंद्र जोशी पुलिस लाइन थाना बनभूलपुरा
14 उ.नि. श्री वीरेंद्र चंद थाना बनभूलपुरा प्रभारी चौकी आरटीओ
15 उ.नि. श्री अविनाश मौर्य प्रभारी चौकी ज्योलिकोट प्रभारी चौकी आम्रपाली
16 उ.नि. श्री श्याम सिंह बोरा पुलिस लाइन प्रभारी चौकी ज्योलिकोट
17 उ.नि. श्री सादिक हुसैन थाना भवाली थाना रामनगर
18 उ.नि. श्री कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हैड़ाखान प्रभारी चौकी हीरानगर
19 उ.नि. श्री देवेंद्र राणा पुलिस लाइन प्रभारी चौकी हैड़ाखान
20 उ.नि. श्री नीरज चौहान थाना रामनगर थाना बनभूलपुरा
21 उ.नि. श्री जगवीर सिंह पुलिस लाइन थाना बनभूलपुरा
22 उ.नि. श्री बलवीर सिंह राणा प्रभारी चौकी कुंवरपुर प्रभारी चौकी हाईकोर्ट
23 म.उ.नि. रेनू सिंह पुलिस लाइन थाना हल्द्वानी
24 म.उ.नि. बबीता पुलिस लाइन थाना तल्लीताल
25 म.उ.नि. सिमरन थाना भीमताल थाना हल्द्वानी
26 म.उ.नि. निधि शर्मा थाना बनभूलपुरा थाना कालाढूंगी
27 अ.उ.नि. विजय सिंह राणा पुलिस लाइन थाना चोरगलिया
28 अ.उ.नि. कुआशा शर्मा पुलिस लाइन थाना हल्द्वानी

ये स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।

 

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *