New Delhi News: दिसंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है, लेकिन सर्दी का कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। लोग बेसब्री से कड़ाके की सर्दी का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मौसम विभाग भी इस स्थिति को लेकर चिंतित है। ताजे पश्चिमी विक्षोभ के जल्द आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव की उम्मीद है। इसके साथ ही, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं रहेगा। विभाग ने बताया कि सुबह और रात में हल्की सर्दी महसूस हो रही है, लेकिन जल्दी ही दिन का तापमान भी गिरने की संभावना है। पछुआ हवाओं के असर से ठिठुरन बढ़ेगी। आईएमडी (प्दकपं डमजमवतवसवहपबंस क्मचंतजउमदज) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ शनिवार रात तक जम्मू कश्मीर पहुंच सकता है, जिसके बाद पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव से मैदानी इलाकों में पारा तेजी से गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में तापमान काफी गिर चुका है और यह मौसम कुछ दिनों तक बना रह सकता है। राजस्थान में तापमान 3 डिग्री तक गिरने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में कोहरा और घना हो सकता है, जिससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में धुंध की समस्या बढ़ेगी। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरा ज्यादा घना रहेगा।
विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है। कश्मीर घाटी में पहली बार इस सीजन की अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, पहलगाम, गुलमर्ग और हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती में भी बर्फबारी होगी, जिससे पर्यटकों के लिए मौसम और भी खुशनुमा रहेगा।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar