New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़,18 की मौत, 20 से अधिक घायल

New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़,18 की मौत, 20 से अधिक घायल
शेयर करे-

New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में जाने वाले हजारों श्रद्धालु स्टेशन पहुंचे, जिससे वहां भारी भीड़ हो गई। पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण हालात बेकाबू हो गए और यात्री एक-दूसरे पर चढ़ने लगे। लोकनायक अस्पताल की आपातकालीन विभाग प्रमुख डॉ. ऋतु सक्सेना ने 15 मौतों की पुष्टि की, जबकि लेडी हार्डिंग अस्पताल में दो अन्य यात्रियों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा?

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, रात 9:55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर भगदड़ की सूचना मिली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म 12 से रवाना होते ही भारी भीड़ प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर बढ़ गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें यहीं से रवाना हो रही थीं, और प्लेटफॉर्म भीड़ संभाल नहीं पाया।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, जहां पहले से भारी भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी देरी से चल रही थीं, जिससे प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर यात्रियों की संख्या और बढ़ गई।

परिजनों का दर्द

बिहार के नवादा जिले के राजकुमार माझी ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी शांति देवी और बेटी पूजा की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा लापता है। वहीं, पटना के पप्पू ने अपनी मां को इस हादसे में खो दिया।

अधिकारियों की लापरवाही

हादसे के बाद भी रेलवे प्रशासन शुरुआत में इसे अफवाह बताता रहा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने भगदड़ से इनकार किया और इसे सिर्फ “धक्का-मुक्की” बताया। हालांकि, कुछ देर बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हादसे की पुष्टि की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

हजारों यात्रियों की भीड़ बनी वजह

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हर घंटे 1500 टिकट बेचे जा रहे थे, जिससे भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावितों की सहायता कर रहे हैं।”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी घटना पर दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुट गई है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *