Headlines

Roorkee: सोशल मीडिया पर ‘जादुई लोटा’ दिखाकर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

Roorkee: सोशल मीडिया पर ‘जादुई लोटा’ दिखाकर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
शेयर करे-

Roorkee: हरिद्वार जिले के रुड़की में सोशल मीडिया पर ‘जादुई लोटा’ दिखाकर लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से कई फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और पीतल का एक लोटा बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है, जबकि उनके सरगना की तलाश जारी है।

गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी और एएसपी कुश मिश्रा गुरुवार देर रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दो युवक बाइक पर संदिग्ध हालत में खड़े मिले। पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली।

फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल, कई आधार कार्ड बरामद
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से छह आधार कार्ड बरामद हुए, जिनमें अलग-अलग नाम और पते दर्ज थे। एक कार्ड पर अंकुर, दूसरे पर अमित नाम लिखा था, जबकि उनकी असली पहचान मुकीम (निवासी इकबालपुर, थाना झबरेड़ा) और शोएब (निवासी किशनपुर, थाना भगवानपुर) के रूप में हुई।

जादुई लोटा बेचकर करते थे ठगी
पुलिस को आरोपियों के पास से काली टेप से लिपटा एक पीतल का लोटा भी मिला। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे सोशल मीडिया पर इस लोटे को ‘जादुई’ बताकर प्रचार करते थे। वीडियो के जरिए लोगों को यह विश्वास दिलाते थे कि इस लोटे से उनके घर में सुख-समृद्धि आएगी और परेशानियां दूर होंगी। इसके बाद वे इसे ऊंचे दामों में बेचकर लोगों से लाखों की ठगी करते थे।

सरगना फरार, पुलिस की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी व्हाट्सएप कॉल के जरिए किसी से बातचीत कर रहे थे, जिससे शक और गहरा गया। पुलिस जांच में पता चला कि इस ठगी का मास्टरमाइंड फरार है और उसके घर पर ताला लगा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनके सरगना की तलाश जारी है।

Roorkee
For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *